डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को जिला स्वास्थ समिति, बक्सर के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह और रोगी कल्याण समिति सदस्य मोहन गुप्ता ने फिता काटकर संयुक्त रूप से किया.
रक्तदान शिविर थैलेसिमिया माह अंतर्गत किया गया. शिविर में 15 लोगों ने अपने अनमोल रक्त को दान किया. रक्तदान करने वालों में नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, अमित कुमार, मुन्ना सिंह, मो. शमीम अंसारी, रवि, प्रकाश, आशीष कुमार सिंह, मृत्युंजय, सतेंद्र आदि लोगों ने दिया.
शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधक देवेंद्र तिवारी, फर्मासिस्ट संतोष कुमार, डा. सुमित सौरभ, डा. अजीत किशोर, डा. उमेश कुमार, डा. कुमारी रश्मि, लैब टेकेनीशियन जमालुद्दीन अंसारी, रेडक्रॉस ब्लड बैंक से संतोष, चंदन कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहें.