डुमरांव. बक्सर लोकसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर, चिलहरी, नारायणपुर सहित कई गांव में चुनाव प्रचार करते हुए बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहां कि देश में आज तक कोई प्रधानमंत्री पिछड़ों के लिए चिंतित हुए हैं वो हैं नरेंद्र मोदी. मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग का उत्थान हो रहा है.
मोदी ने पिछड़ों के लिए कई जन कल्याणकारी काम किए हैं. ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया. नीट, पीजी सहित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाया. पिछड़ों (ओबीसी) से अति पिछड़े को चिन्हित करने के लिए रोहिणी आयोग का गठन किया.
गुदरी के लाल पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर को मरणोंप्रांत भारत रत्न की उपाधि दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी जाति के मंत्री को स्थान दिया. बिहार के लाल भगवान लाल सहनी को पहला ओबोसी आयोग का अध्यक्ष बनाया. वहीं बिहार की एनडीए सरकार ने भी पंचायत एवं निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया, जिसके घोर विरोधी थे राजद के नेता लालू प्रसाद.
लालू-राबड़ी शासनकाल में अपहरण उद्योग का कार्य चलता था. गढ़े का बिहार था अंधेरा बिहार, जंगल राज उसे हम सब ने संघर्ष कर बिहार को आजाद कराया. अमनचैन खुशहाल बिहार बनाया. राज्य में कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा छात्रावास व्यवस्था बिहार की एनडीए सरकार ने कराई.
आज देश में पिछड़ा वर्ग का उत्थान हो रहा, गरीबों को न्याय मिला. उपरोक्त कार्यक्रम में बिहार भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रंभिता रोशन, भाजपा नेता दिलीप चंद्रवंशी, लाल बाबू चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, चंदन चंद्रवंशी, सुबोध जयसवाल, संतोष ओझा, अरविंद तिवारी, अरविंद उपाध्याय, ऋषिकेश ओझा सहित सैकड़ों मतदाता उपस्थित थे.