बक्सर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर किला मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रविवार को प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल ने 1 जून 2024 को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की।
आयोजित फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को हार का स्वाद चखाया। टास के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासनिक टीम ने मीडिया एकादश के समक्ष अच्छा स्कोर खड़ा किया। दस ओवर के मैच में मीडिया एकादश की टीम वह स्कोर नहीं हासिल कर पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा।
प्रशासन एकादश की तरफ से डीएम और एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा की जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस दौरान डीएम ने नाबाद पारी खेली और वोटर 70 से अधिक रन बनाए। खेल की समाप्ति पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी मतदाताओं से एक जून को अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की।
डीएम ने कहां कि जिस तरह का उत्साह और समन्वय इस मैच में देखने को मिला, ऐसा ही उत्साह एक जून को मतदान में भी दिखना चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के द्वारा सभी मतदाताओं से 01 जून 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने हेतु अपील किया गया।


