बक्सर। जिला पदाधिकारी बक्सर साहिला के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई मूलभूत सुविधाओं में गंभीर कमियां पाई गईं, जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में रोगियों के लिए साफ पेयजल आपूर्ति, शौचालय, प्रसव कक्ष तथा भू-तल पर अवस्थित शौचालय बंद अवस्था में पाए गए। इस पर डीएम ने उपाधीक्षक अस्पताल को BMSICL से समन्वय स्थापित कर अविलंब शौचालय चालू कराने तथा संबंधित एजेंसियों के माध्यम से समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रसव कक्ष में भी पर्याप्त साफ-सफाई कराने के आदेश दिए गए। उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया।
बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रतिवेदन के अवलोकन के दौरान यह पाया गया कि कुछ चिकित्सक एवं कर्मी समय से अस्पताल में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। इस पर डीएम ने संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक भी विलंब से उपस्थित पाए गए। सफाई एवं अस्पताल प्रबंधन से संबंधित पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उनके विरुद्ध कारण पृच्छा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
डीएम साहिला ने स्पष्ट किया कि मरीजों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
