जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जानकी नवमी पर माता सीता को किया गया याद

डुमरांव. प्रातः बेला में मिथिला पुत्री जनक नंदिनी भगवान श्री राम जी की भार्या माता सीता जी के प्रकटयोत्सव जानकी नवमी के अवसर पर मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित तथा योग कर माता सीता को किया गया याद. यह कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डुमरांव में योग शिक्षक डा. संजय कुमार सिंह द्वारा योग कर माता सीता का जयंती मनाया गया.
जिसमें अनेकों लोग सहभागी बने. योग कराते हुए योग शिक्षक ने बताया कि सीता नवमी भगवान राम की दिव्य पत्नी मां सीता की जयंती का प्रतीक है. इस त्यौहार को सीता जयंती, जानकी नवमी या जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है. यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख में जून के चंद्र महीने में शुक्ल पक्ष बढ़ते चंद्रमा, नवमी नौवे दिन तिथि पर मनाया जाता है.
मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. माता सीता के जीवनी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मौके पर कुमारी कंचन, पिंकू कुमार सिंह, चंदा ज्योति, फूल कुमारी, मीरा कुमारी, मीना कुमारी, खुशी कुमारी, गीता कुमारी, मीरा कुमारी, चांदनी कुमारी, मनजीत कुमार, अंकुश पांडे, सत्येंद्र कुमार, आनंद जी सिंह, मनोज कुमार संजय कुमार सिंह चंदन कुमार, अवधेश कुमार सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
