विष्णु भगवान मंदिर के समीप सब्जी लदे ई रिक्शा पलटा, चालक जख्मी

डुमरांव. शनिवार को अहले सुबह स्टेशन रोड स्थित विष्णु मंदिर के समीप सब्जी से लदे एक ई रिक्शा पलटने से चालक को हल्की चोट लगी. इस घटना के बाद लोगों की भींड़ लग गई. ई रिक्शा को किसी तरह खड़ा कर सड़क में बने गडढ़े व हुए जल जमाव से निकाला.
बता दें कि रेलवे स्टेशन से टेªनिग स्कूल तक जगह-जगह असंख्य गडढ़े बनें हुए है. जिसमें अक्सर ई रिक्शा पलट जाता है. वहीं हाई स्कूल से लंगटू महादेव मंदिर तक की जर्जर सड़क से दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया व पैदल चलने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दोपहर में नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंच हुए जल जमाव हटाया. उसके बाद गडढे को भरने की बात कहीं, ताकि आवागमन में वाहनों को परेशानी का सामना न करना पड़े. प्रतिनिधि ने बताया कि पानी टंकी का सप्लाई पाइप टुटने से जल जमाव की स्थिति हो गई थी.
नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न जगहों व सड़कों पर जल जमाव से निजात को लेकर ठोस पहल किया जाएगा. बता दें कि हाई स्कूल के समीप सड़क किनारे जल जमाव, विष्णु मंदिर के समीप जल जमाव और नया भोजपुर एनएच 922 सब्जी मंडी के समीप जल जमाव से लेाग परेशान है. अक्सर इन जगहों पर दुर्घटनाएं होती है.