भव्य शोभा यात्रा को लेकर कमिटी हुआ गठन, अध्यक्ष बनें अनिल कुमार (छोटू)
डुमरांव. चौक रोड स्थित छोटी संघत न्यास समिति परिसर में श्री महावीरी झंडा पूजा समिति बजरंग दल नगर डुमरांव द्वारा आगामी रामनवमी महापर्व सह श्री हनुमान जी का भव्य शोभा यात्रा निकालने को लेकर गुरूवार कीे देर शाम एक बैठक हुई.
जिसमें सभी के सहमति से संयोजक गुप्तेश्वर प्रसाद द्वारा कमिटी का गठन किया गया. कमिटी अध्यक्ष अनिल कुमार (छोटू), उपाध्यक्ष सत्यजीत कसेरा, कोषाध्यक्ष नीरज केसरी, अशीष केसरी, सचिव विजय श्रीवास्तव, सह सचिव ओमवीर गुप्ता, मीडिया प्रभारी शशि कुमार (कल्लू),
संरक्षक विनोद केसरी, कृष्णमुरारी केसरी, सुमित गुप्ता, मनोज वर्मा, विजय वर्मा, मदन गुप्ता, कमल चौरसिया, मनोज केशरी, पिंटू वर्मा, दीपक रौनियार, कार्यकारणी सदस्य रिशु जायसवाल, कृष्णा मिश्रा, सन्नी वर्मा को रखा गया.