बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा +2 उच्च विद्यालय नावानगर विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद में भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, साईकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री 10वीं उतीर्ण बालक/बालिका प्रोत्साहन/मेद्यावृति योजना, मुख्यमंत्री 12वीं उतीर्ण एस0सी0/एस0टी0 बालिका मेधावृति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इण्टर स्तरीय),
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक स्तरीय), बिहार दर्शन/परिभ्रमण योजना, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, ICT Lab & Digital Iitiative योजना, मिशन दक्ष, विशेष कक्षा, स्मार्ट क्लास, आधार केन्द्र, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, कुशल युवा प्रोग्राम, अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास योजना के बारे में वृहद तरीके से जानकारी मुहैया कराई गई।
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा संबंधित विद्यालय के छात्र-छात्राओं यथा राज नन्दनी (14 वर्ष) ऊँची कूद (जिला में प्रथम स्थान) एवं रूपेश कुमार (14 वर्ष) 200 मीटर दौड़ में (जिला में प्रथम स्थान) प्राप्त करने वाले को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित छात्राओं यथा सिमरन कुमारी एवं श्रेया कुमारी गुप्ता ने अपने अनुभव को जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष साझा किया।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावानगर, अंचलाधिकारी नावानगर, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शिक्षक, छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

