जीविका दीदियों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग से बचाव की दी जानकारी

डुमरांव. नुआंव गांव के उन्नती वीओ, जीविका महिला ग्राम संगठन कार्यालय में अग्निशमन विभाग द्वारा जीविका दीदियों को आग से बचाव को लेकर प्रशिक्षित किया गया. जिसकी अध्यक्षता अग्निशामालय प्रभारी बुन्नी साव ने किया. अग्निशमन विभाग के कर्मी अनिल कुमार, चालक किशोर कुमार रजक, मोहम्मद इब्राहिम आलम, चंदन कुमार, गृह रक्षक शिव शंकर मिश्र सहित अन्य जवानों ने जीविका दीदियों को कई अहम जानकारियां दी.
गैस सैलेण्डर में खाना बनाने के दौरान आग लगने पर बचाव कैसे करें, इसकी जानकारी विस्तार रूप से माकड्रिल कर दिया गया. इस दौरान आग बुझाने को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जानकारियां दी गई. इसके अलावे बिजली शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाले आग से बचाव को लेकर अलग-अलग जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई.
माकड्रिल में जीविका दीदियों ने अग्निशमन उपकरणों को अग्निकांड के दौरान कैसे उपयोग करें, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया. अचानक आग लगने की स्थिति में फायर टीम के पहुंचने से पहले आग बुझाने वाले उपकरणों का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई. अग्निशामालय प्रभारी बुन्नी साव ने बताया कि आग से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित होगें.
ताकि संबंधित घटनाओं पर अंकुश लग सके. मौके पर ग्राम संगठन की अध्यक्ष माधुरी देवी, सचिव लालमुनी देवी, कोषाध्यक्ष प्रियंका कुमारी के अलावे निर्मला देवी, गीता देवी, चांदनी देवी, प्रियंका कुमारी, किरण देवी, नीलम देवी, लक्ष्मी देवी, मुन्नी देवी, विभा देवी, नीतू देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं.