बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नेशनल वाटर अवार्ड से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा सोन नहर, बाढ़ प्रमंडल, नगर परिषद बक्सर/डुमराव, शिक्षा विभाग, भवन प्रमंडल, जीविका,
डीआरडीए एवं अन्य विभागों से संबंधित जल जीवन हरियाली, जल संचयन एवं अन्य विषयों पर संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।