प्रतापसागर में नल जल योजना और चिलहरी में स्कूल का डीएम ने किया जांच

डुमरांव. डीएम अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को प्रतापसागर में नल जल योजना की जांच की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए नल जल की टंकी का रंग रोधन करने हेतु निर्देशित किया. वहीं डीएम के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय चिलहरी का निरीक्षण किया गया. स्कूल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहें.
