पूरे राज्य में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में बक्सर जिला का द्वितीय स्थान

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से सभी लोक शिकायत पदाधिकारी, जिला बक्सर के सतत अनुश्रवण एवं सभी लोक प्राधिकार, जिला बक्सर के परिवादो के निष्पादन में अभिरुचि लेने के फलस्वरुप पूरे राज्य में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में बक्सर जिला का द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है एवं निरंतर योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए जिले की रैंकिंग पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में बक्सर जिला का माह अगस्त का राज्य स्तर पर रैंकिंग 2 हैं। जबकि पिछलेअप्रैल माह में रैंकिंग 8 थी। दिनांक 1 अप्रैल 2022 से अगस्त माह तक कुल प्राप्त आवेदन 8142 प्राप्त हुए। जिसमें से 7650 आवेदन का निष्पादन किया गया है। जिसकी उपलब्धि प्रतिशत 93.96% हैं। माह अगस्त में कुल 642 आवेदन का निष्पादन समय सीमा के अंदर किया गया है जिसका उपलब्धि प्रतिशत 100% हैं।
इसी प्रकार लोक प्राधिकार की आपेक्षित उपस्थिति की संख्या 1557 था जिसमें से सभी लोक प्राधिकार शत प्रतिशत उपस्थित हुए। दिनांक 1 अप्रैल 2022 से अगस्त माह तक प्रथम अपील में प्राप्त हुए कुल 702 आवेदन में से 664 परिवाद का निष्पादन किया गया है जिसकी उपलब्धि प्रतिशत 94.59 हैं। इसी प्रकार दिनांक 1 अप्रैल 2022 से अगस्त माह तक द्वितीय अपील में प्राप्त कुल 300 आवेदन में से 280 परिवाद का निष्पादन किया गया है। जिसकी उपलब्धि प्रतिशत 93.33% हैं। लोक प्राधिकार पर अधिरोक्त शास्त कुल राशि 171000 में से 162000 वसूली की गई है, जिसकी उपलब्धि प्रतिशत 94.74% है।