सासाराम. राष्ट्रीय लोक जनता दल ने एसटीईटी फार्म भरने के लिए और समय देने की मांग की है. रालोजद के छात्र जिला अध्यक्ष आकाश आनन्द ने कहा कि फार्म भरने की आखरी तारीख खत्म हो चुकी है. लेकिन लाखों आवेदक तकनीकी वजहों से फार्म भरने से चूक गए. पटेल ने बताया कि एसटीईटी के लिए ऑनलाइन फार्म नहीं भरा जा सका. क्योंकि बिहार में इन्टरनेट सेवा लगातार बाधित रही और सर्वर भी कई दिनों तक खराब रहा. इसलिए आवेदक समय से अपना फार्म नहीं भर सके. आकाश ने बताया कि बहुत सारे युवा बीपीएससी की परीक्षा के कारण भी अपना फार्म नहीं भर सके. इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रख कर सरकार फिर से नई तारीख का ऐलान करे, ताकि युवा आवेदन कर सकें. एसटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी.
बिहार
September 3, 2023
एसटीईटी परीक्षा फार्म भरने का मौका दे सरकार : रालोजद
सासाराम. राष्ट्रीय लोक जनता दल ने एसटीईटी फार्म भरने के लिए और समय देने की मांग की है. रालोजद के...

न्यूज़ डेस्क
Author at DUMRAON NEWS EXPRESS