आईपीएल खिलाड़ियों की मौजूदगी से बढ़ेगा रोमांच, विजेता टीम को मिलेगा 1.51 लाख रुपये का पुरस्कार
डुमरांव। देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद रविकांत सिंह, आईपीएस की स्मृति में आयोजित होने वाला अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष भी पूरे भव्यता और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरांव में किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के सदस्यों ने विस्तृत जानकारी साझा की।
प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी
प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के आयोजक नागेंद्र नाथ ओझा, शिवांग विजय सिंह, संजय शर्मा, पूर्व खिलाड़ी मनोज जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि शहीद रविकांत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का सशक्त माध्यम है। हर वर्ष की तरह इस बार भी देश के विभिन्न राज्यों से टीमें भाग लेंगी, जिससे मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
आईपीएल खिलाड़ियों की मौजूदगी से बढ़ेगा आकर्षण
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत आईपीएल खिलाड़ियों की भागीदारी है। इसमें आईपीएल खिलाड़ी दीपक पूनिया और राजस्थान आईपीएल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ब्रजेश शर्मा मैदान पर अपना हुनर दिखाएंगे। इन नामचीन खिलाड़ियों की मौजूदगी से जहां दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, वहीं स्थानीय खिलाड़ियों को भी उनसे सीखने का अवसर मिलेगा।
लीग और नॉकआउट आधार पर होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट में कई अंतरराज्यीय टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन लीग और नॉकआउट प्रणाली के तहत किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि मैचों के दौरान खेल भावना, अनुशासन और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि खिलाड़ी और दर्शक दोनों सुरक्षित एवं उत्साहपूर्ण माहौल का आनंद ले सकें।
आकर्षक पुरस्कार राशि
आयोजन समिति के अनुसार, टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रशासन का मिल रहा सहयोग
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ पोलत्स कुमार, बीडीओ संदीप पांडेय, ईओ राहुल धर दुबे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने खेल मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।
युवाओं में देशभक्ति और खेल भावना का संदेश
आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट डुमरांव की धरती से वीर शहीदों की स्मृति को जीवित रखने के साथ-साथ युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देने का कार्य करता है। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को शहीद रविकांत सिंह के साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेने का संदेश देता है।
कौन थे शहीद रविकांत सिंह
शहीद रविकांत सिंह बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत दुल्लहपुर गांव के निवासी थे। वे भारतीय पुलिस सेवा के एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिन्हें लोग सम्मान से “बिहार टाइगर” के नाम से भी जानते थे। उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता की सराहना बिहार से लेकर असम तक की जाती रही।
असम पुलिस में रहते हुए उन्होंने कट्टरपंथी और उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कई अहम अभियानों का नेतृत्व किया। वर्ष 1996 में असम के तीनसुकिया जिले में यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम के खिलाफ चल रहे एक ऑपरेशन के दौरान वे अपने साथियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान आज भी लोगों को प्रेरित करता है।