डुमरांव। फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को आयोजित ‘फन डे’ उत्साह, उमंग और खेल भावना से परिपूर्ण रहा। पूरे दिन विद्यालय परिसर बच्चों के जोश, प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी से यूकेजी कक्षा के नन्हे बच्चों की प्रतियोगिताओं—बनाना रेस, पाउडर रेस, डांस फ्रीज़ और बैलून रेस—से हुई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी चुस्ती, लय और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
इसके बाद कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों के लिए स्पाइडर रेस, जलेबी रेस, चॉकलेट रेस, बॉल एंड बास्केट रेस, रन फॉर द चेयर, म्यूजिकल चेयर, बिस्किट रेस, स्पून एंड मार्बल रेस और सैक रेस जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इनमें चॉकलेट रेस सबसे आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें प्रतिभागियों को रस्सी से बंधी चॉकलेट को बिना हाथों की सहायता से पाना और खाना था। कार्यक्रम के समापन पर सभी कक्षाओं के लिए वॉर्म-अप सत्र आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षकों ने भी सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
सिनियर विंग में रोमांचक मुकाबले
जूनियर विंग के बाद सिनियर वर्ग में सैक रेस, पॉपकॉर्न रेस, नीडल रेस, टग ऑफ वॉर, चैन रेस, ट्रेज़र हंट, फ्रीज़ डांस, बैलून बर्स्ट और ब्लाइंडफोल्ड रेस आयोजित की गईं। इसके पश्चात जलेबी रेस और कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए गोलगप्पा रेस ने पूरे कार्यक्रम में मनोरंजन का विशेष रंग भरा।
क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वामी विवेकानंद हाउस चैंपियन
फन डे के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में चारों हाउस के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में स्वामी विवेकानंद हाउस विजयी रहा। टूर्नामेंट के संचालन में प्रभाकर तिवारी, उमाकांत पांडे, अभिषेक तिवारी और नदीम खान ने एम्पायर एवं कोच की भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों—रमेश चंद्र ओझा, वीरेंद्र दुबे, नीलिमा चौबे, रागिनी चौबे, दीक्षा चौबे, प्रीति गुप्ता और नदीम खान—ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को विजय दिलाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नितीश कुमार, राहुल वर्मा, पूजा गोस्वामी, सुमित ठाकुर, शिवानी दुबे, लक्ष्मी गोंड, सोनाली कुमारी, श्रद्धा दुबे, दया सिंह, एकता सिंह, करिश्मा और रौशनी कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों पर हमारा फोकस” : निदेशक
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक मनोज चौबे, प्रिंसिपल प्रतीक चौबे और मुख्य अतिथि भोला पाठक ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। निदेशक मनोज चौबे ने कहा—
“इस वर्ष विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य शिक्षा के साथ खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि विद्यार्थियों के लिए तनाव-मुक्त एवं रचनात्मक माहौल सुनिश्चित हो सके और उनकी सीखने की क्षमता में वृद्धि हो।”
फन डे का यह उत्सव विद्यार्थियों के लिए यादगार साबित हुआ, जिसने विद्यालय में खेल भावना, सहभागिता और आनंद का अनूठा वातावरण निर्मित किया।




