डुमराँव। कैंब्रिज स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क” स्पर्धा 2025 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नप कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे सहित स्कूल चेयरमैन टीएन चौबे, दिनु सिंह, रमेश पाठक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन टीएन चौबे द्वारा झंडोत्तोलन से हुई।
बहुमुखी विकास और अनुशासन पर चेयरमैन ने दिया जोर
चेयरमैन टीएन चौबे ने कहा कि विद्यालय बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल, नेतृत्व, नृत्य और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास का मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि आधुनिक दौर में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का संतुलन आवश्यक है और खेल इस संतुलन की नींव रखते हैं।
उन्होंने कहा— “हार से घबराएँ नहीं। निरंतरता और धैर्य से की गई मेहनत ही सफलता दिलाती है।” साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
मुख्य अतिथि ने छात्र–छात्राओं का बढ़ाया उत्साह
मुख्य अतिथि राहुलधर दूबे, कार्यपालक पदाधिकारी ने विद्यालय द्वारा भयमुक्त शिक्षा और चौमुखी विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नेतृत्व और अनुशासन के विकास में खेल सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मार्च–पास्ट, कराटे और नृत्य ने बटोरी तालियाँ
अतिथियों ने हाउसवाइज मार्च–पास्ट की सलामी ली। छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जबकि छात्रों ने कराटे प्रदर्शन से मंच पर मौजूद अतिथियों और अभिभावकों को अचंभित कर दिया। अंत में विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता परिणाम
इस स्पर्धा में पाँच हाउसों के बीच कड़ी टक्कर रही, जिसमें प्रथम स्थान – टैगोर हाउस, द्वितीय स्थान – तानसेन हाउस, तृतीय स्थान – विश्वामित्र हाउस
सैकड़ों बच्चों ने ली भागीदारी
बच्चों ने म्यूज़िकल चेयर, बैडमिंटन, रिले रेस, सैक रेस, क्रिकेट, चेस, खो-खो, कराटे, स्पून मार्बल रेस, फुटबॉल, फ्रॉग रेस सहित अनेक खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शिक्षकों का रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम में राजेश कुमार, आदित्य पाण्डेय, रागिनी सिंह, आकांक्षा बिना सिंह, शुभम जायसवाल, आयुष केशरी, रॉबिन राय, भरत सिंह, अंशु निशांत तिवारी, अमरनाथ प्रसाद, विनय कुमार पाण्डेय, उमाकांत चौबे सहित सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सफल संचालन
कार्यक्रम का मंच संचालन सीनियर इंचार्ज रॉबिन राय एवं कक्षा 11 की छात्रा सोनल चौबे ने किया। कार्यक्रम के अंत में आनंद पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को बधाई एवं धन्यवाद दिया।



