सिवान। बुधवार को वी.एम. हाई स्कूल, सिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले भर से आए शिक्षकों, शैक्षणिक पदाधिकारियों और प्रखंड स्तरीय टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर PBL के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों — मैरवा, हसनपुरा, रघुनाथपुर, बड़हरिया, गुठनी और गोरेयाकोठी — को सम्मानित किया गया। सर्व शिक्षा अभियान, गुणवत्ता शिक्षा सिवान से राजीव जी, हरीश जी, विश्वरंजन जी तथा मंत्रा फॉर चेंज से आकाश जी ने चयनित प्रखंडों के प्रतिनिधियों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने PBL की उपयोगिता और इससे शिक्षण प्रक्रिया में आने वाले सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पद्धति बच्चों में सृजनात्मकता, समस्या समाधान कौशल और टीम वर्क की भावना को विकसित करती है।
कार्यशाला के समापन सत्र में यह संकल्प लिया गया कि सिवान जिला को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के क्षेत्र में राज्य के शीर्ष जिलों में स्थान दिलाने हेतु सभी शिक्षक और टीमें मिलकर कार्य करेंगी।
इस अवसर पर ज़िला टेक्निकल टीम एवं प्रखंड टेक्निकल टीम के सदस्यों को उनके निरंतर प्रयास, समर्पण और सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।
यह कार्यशाला जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और नवाचार आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।