BREAKING NEWS
जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 एवं विज्ञान मेला का भव्य शुभारंभ11 दिसंबर 2025 को पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवसटी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट में बिहार की ऐतिहासिक जीत, भोजपुर की बेटियों ने फाइनल में दिलाया खिताबविश्व एड्स दिवस पर उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में विद्यार्थियों ने चलाया जन-जागरूकता अभियानविश्व दिव्यांगता दिवस प्रतियोगिता में खरारी बालक विद्यालय के छात्रों का परचमप्रधान शिक्षक धीरज कुमार की अनूठी पहल : अपने वेतन से बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए निःशुल्क टाई-बेल्ट का वितरणमुख्यमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देशमिशन निपुण बिहार के तहत पूर्णिया के दो शिक्षक बने निपुण शिक्षक, पटना में हुआ सम्मानबच्चों की बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करने के लिए अभिभावकों को किया गया जागरूकमधुबनी : मध्य विद्यालय मलमल में निपुण बिहार कार्यक्रम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजनमाहवारी स्वच्छता : स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मविश्वास की मजबूत नींवबाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता की मिसाल बना मध्य विद्यालय मलमलनवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई में छात्रों को मिला एफएलएन किट, शिक्षा को मिलेगी नई गतिरोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरू
No menu items available
BREAKING
जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 एवं विज्ञान मेला का भव्य शुभारंभ11 दिसंबर 2025 को पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवसटी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट में बिहार की ऐतिहासिक जीत, भोजपुर की बेटियों ने फाइनल में दिलाया खिताबविश्व एड्स दिवस पर उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में विद्यार्थियों ने चलाया जन-जागरूकता अभियानविश्व दिव्यांगता दिवस प्रतियोगिता में खरारी बालक विद्यालय के छात्रों का परचमप्रधान शिक्षक धीरज कुमार की अनूठी पहल : अपने वेतन से बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए निःशुल्क टाई-बेल्ट का वितरणमुख्यमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देशमिशन निपुण बिहार के तहत पूर्णिया के दो शिक्षक बने निपुण शिक्षक, पटना में हुआ सम्मानबच्चों की बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करने के लिए अभिभावकों को किया गया जागरूकमधुबनी : मध्य विद्यालय मलमल में निपुण बिहार कार्यक्रम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजनमाहवारी स्वच्छता : स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मविश्वास की मजबूत नींवबाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता की मिसाल बना मध्य विद्यालय मलमल

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 एवं विज्ञान मेला का भव्य शुभारंभ
1 day ago
11 दिसंबर 2025 को पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस
1 day ago
टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट में बिहार की ऐतिहासिक जीत, भोजपुर की बेटियों ने फाइनल में दिलाया खिताब
2 days ago
विश्व एड्स दिवस पर उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में विद्यार्थियों ने चलाया जन-जागरूकता अभियान
2 days ago
विश्व दिव्यांगता दिवस प्रतियोगिता में खरारी बालक विद्यालय के छात्रों का परचम
2 days ago
Advertisement

पटना में दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न : प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम में रोहतास जिला को मिला सम्मान

शिक्षा विभाग की पहल पर सभी 38 जिलों के प्रतिनिधियों ने की सहभागिता पटना। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड...

शिक्षा विभाग की पहल पर सभी 38 जिलों के प्रतिनिधियों ने की सहभागिता

पटना। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम के अंतर्गत पटना में दो दिवसीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बिहार के सभी 38 जिलों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना और विद्यार्थियों में नवाचार, समस्या समाधान क्षमता एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग : छात्रों में नवाचार की दिशा में एक कदम

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित विषयों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है। पांच दिवसीय गतिविधि के रूप में यह कार्यक्रम छात्रों को प्रयोगात्मक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। छात्र अपने-अपने प्रोजेक्ट पूरे करने के बाद उनके साक्ष्य दीक्षा ऐप या गूगल फॉर्म के माध्यम से अपलोड कर रहे हैं, जिससे विभागीय निगरानी और मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है।

कार्यशाला में रोहतास जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस राज्यस्तरीय कार्यशाला में रोहतास जिला का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जिले की टीम ने न केवल तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया, बल्कि छात्रों के प्रोजेक्ट कार्यों के निष्पादन और रिपोर्टिंग में भी उत्कृष्टता दिखाई। जिला शिक्षा समन्वयक (D.E.C.) श्री कृष्ण ने राम ने जिला प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। उनके साथ तकनीकी टीम के सदस्य गजाला फातमा और जावेद अली भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला के दौरान रोहतास जिला को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। जिला तकनीकी टीम की सदस्य गज़ाला फातमा ने बताया कि यह सम्मान पूरे रोहतास जिले के शिक्षकों, छात्रों और तकनीकी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने शिक्षण पद्धति में एक नई ऊर्जा और नवाचार का संचार किया है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दी बधाई

रोहतास जिला को प्राप्त इस सम्मान पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रोहित रौशन ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिले की यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को और प्रभावी रूप से विद्यालयों में लागू किया जाएगा, ताकि छात्र केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि जीवन से जुड़ी समस्याओं को हल करने की योग्यता भी विकसित करें।

कार्यशाला का निष्कर्ष : नवाचार आधारित शिक्षा ही भविष्य का मार्ग

दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि PBL कार्यक्रम शिक्षा में एक नया आयाम जोड़ रहा है। इससे शिक्षण प्रक्रिया अधिक व्यवहारिक, रचनात्मक और विद्यार्थीकेंद्रित बन रही है। प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने जिलों में लौटकर इस नवाचार को अधिकाधिक विद्यालयों में लागू करेंगेइस प्रकार, पटना में आयोजित यह कार्यशाला न केवल शिक्षकों और तकनीकी टीमों के लिए अनुभव साझा करने का माध्यम बनी, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि बिहार शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन की नई लहर अब परियोजना आधारित शिक्षण से होकर गुजरेगी।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top