
बक्सर। डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा ‘सुगम्य यात्रा’ दल को हरी झण्डी दिखाकर समाहरणालय परिसर बक्सर से रवाना किया गया। सुगम्य यात्रा दल एक पाँच सदस्यीय टीम है। जिसमें शशांक सिंह सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर, हेमंत कुमार साह स्पीच एंड हियरिंग टेक्नीशियन बुनियाद केंद्र बक्सर, शुभम कुमार कार्यकारिणी सचिव देव एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट बक्सर, मनोरंजन कुमार सचिव अयानत NGO, अंजू कुमारी दिव्यांग सदस्य एवं राज्य महिला प्रकोष्ठ सह बक्सर जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी PWD संघ सम्मिलित हैं।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त दल को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थलों यथा रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, बुनियाद केंद्र, समाहरणालय परिसर, रामरेखा घाट इत्यादि पर पहुंच मानकों के अनुपालन हेतु जागरूकता विकसित करते हुए YES To access App के माध्यम से संग्रहण करने हेतु सुगम्यता आंकड़ों का अपने स्तर से सरकारी/निजी भवनों/स्थलों का चयन करते हुए सुगम्यता ऑडिट करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी निजी/सरकारी सार्वजनिक भवनों/स्थलों तथा कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि सुगम्यता यात्रा के दौरान सुगम्यता ऑडिट में आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।