पूर्णियाबिहार

डीएम की अध्यक्षता में नावार्ड डीडीएम के साथ बैठक में संचालित योजनाओं की विस्तृत हुई समीक्षा

पूर्णिया। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार (भाप्रसे) पूर्णिया की अध्यक्षता में नावार्ड डीडीएम के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा नाबार्ड से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में डीडीएम नाबार्ड द्वारा बताया गया कि कृषि एवं उससे संबंधित विषयों (मत्स्यपालन, पशुपालन, उद्यान, पर्यावरण विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान) में स्नातक एवं इन्टरमीडिएट (कृषि) तथा डिप्लोमा इन कृषि एवं संबंधित विषय से उत्तीर्ण युवाओं को सरकार द्वारा 20 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

5 व्यक्तियों द्वारा समूह में व्यवसाय करने की स्थिति में एक करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त ऋण में सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के लाभुकों को 36 प्रतिशत अनुदान एवं अनुसुचित जाति/जनजाति/महिला श्रेणी के लाभुकों को 44 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम के तहत युवा बीज उत्पादन एवं प्रसंस्सकरण ईकाई, कृषि पर्यटन, चारा उत्पादन ईकाई, कोल्ड स्टोरेज, बायो फर्टीलाईजर एवं बायो पेस्टीसाइड उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मत्स्यपालन, सुअरपालन, बकरीपालन, डेयरी, पॉल्ट्री से संबंधित उत्पादन ईकाई एवं हैचरी निर्माण आदि से संबंधित उद्यम स्थापित कर सकते हैं।

संबंधित व्यवसाय हेतु 2 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक आवेदक नाबार्ड के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा डीडीएम नाबार्ड को निर्देशित किया गया कि उक्त योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को ससमय उपलब्ध कराने तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *