
पुलिस कर्मियों ने बाल विवाह के रोकथाम के लिए लिया शपथ
डुमरांव. बिहार सरकार द्वारा बाल विवाह के रोकथाम को लेकर विभिन्न स्तरांे से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी समाज से बाल विवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको लेकर इससे संबंधित आए दिन खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. जिसको लेकर बुधवार को थाना परिसर में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया.
वही थानाध्यक्ष शम्भू कुमार भगत ने अपने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाया. थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस मुख्यालय के निर्देनुसार थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ दिलाया गया. उन्होंने बताया की बाल विवाह कानून तौर पर एक अपराध है. इससे संबंधित मामले पर तुरंत करवाई किया जाएगा. इसके रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा जागरूक अभियान भी चलाया जाएगा.
थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहां की लोगो के सहयोग से ही समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है. व्यक्तिगत एवं समाजिक, हम सभी को एकजुट होकर आंदोलन का आगाज करना होगा, तभी जाकर समाज से इसको जड़ से खत्म किया जा सकता है. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों में संजीत शर्मा, प्रियंका, सोनम, ए.के सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहें.
