कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर मे “समेकित पोषक तत्व प्रबंधन” विषयगत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
बक्सर । कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर द्वारा विशेषकर उर्वरक उपादान विक्रेताओं के ज्ञान एवं तकनीकी दक्षता संवर्धन हेतु आयोजित “समेकित पोषक तत्व प्रबंधन” विषयगत 15 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, श्री अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों समेत उपस्थित स्नातक कृषि के 14 प्रशिक्षु छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने संबोधन मे संतुलित मात्रा मे उर्वरकों के प्रयोग को किसानों के बीच बढ़ावा देने के बारे में बताया गया। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सूक्ष्म सिंचाई तकनीकी, फसल अवशेष प्रबंधन, जलवायु अनुकूल तकनीकियों के प्रति भी किसानों को जागरूक करने पर जोर दिया। प्राकृतिक एवं जैविक खेती के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों जैसे-जल, मृदा एवं वायु का संरक्षण व नवीन तकनीकियाँ तथा प्रमाणित नवाचार को किसानों के बीच अधिक से अधिक पहुंचाने पर बल दिया।
कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रदर्शन इकाईयों का अवलोकन करते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों के बीच तकनीकियों के प्रसार का सुझाव दिया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 देवकरन ने कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर द्वारा की जा रही कृषि गतिविधियों एवं तकनीकी विस्तार की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
विशेषज्ञ एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठ्यक्रम समन्वयक श्री हरिगोबिन्द ने बताया कि दिनांक 30 सितम्बर 2024 से आयोजित प्रशिक्षण मे 32 प्रायोगिक एवं 12 सैद्धांतिक कक्षाएँ आयोजित की गई हैं जिसमे संस्थान भा.कृ.अनु.प. का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के विभागाध्यक्ष एवं वैज्ञानिक, निकटवर्ती कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकगण व विशेषज्ञों, आदि द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप मे भागीदारी कर विषयगत कृषि तकनीकियों की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई हैं।
इस अवसर पर समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन कार्यक्रम अन्तर्गत 05 किसानों कों सरसों की अधिक उपजवाली प्रजाति आर0एच0 725 के गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराये गये। साथ ही जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अन्तर्गत अंगीकृत ग्राम हरिकिशुनपुर के 03 किसानों को सब्जी मटर के बीज उपलब्ध कराये गये। प्रमाणपत्र वितरण उपरांत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी कृषि छात्र, किसान श्री बीरबल गौंड, अजय कुमार पाण्डेय, अनुज कुमार, अनीस सिंह, करण कुमार, अजय सिंह, जीतन यादव, आदि समेत 70 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे तथा केन्द्र के श्री आरीफ प्रवेज, रवि चटर्जी, राकेश मणि, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, अरविंद कुमार उपस्थित थे।