बक्सरबिहारसिमरी

केशोपुर बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, जलापूर्ति बाधित घरों में मरम्मती कराकर जलापूर्ति कराने का निर्देश

बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा केशोपुर बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर द्वारा बताया गया कि केशोपुर क्षेत्र में भू-जल में आर्सेनिक की मात्रा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी एवं जन उपयोगी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण प्लांट के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं जलापूर्ति की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर के द्वारा बताया गया कि बक्सर एवं सिमरी के 214 वार्ड में गंगा जल की ट्रीटमेंट के उपरांत पेयजल हेतु आपूर्ति किया जाना है। बताया गया कि प्लांट चालू अवस्था में है एवं जलापूर्ति की जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी एवं बक्सर को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड अंतर्गत संबंधित वार्डों में हाउस होल्ड की संख्या ज्ञात कर लेंगे तथा संबंधित कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कितने घरों में कनेक्शन है, कितना अवशेष है एवं कनेक्शन वाले घरों में से कितने में जलापूर्ति हो रही है, कितने घर बाधित है, का समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक एवं कनीय अभियंताओं को कनेक्शन रहित घरों में जलापूर्ति का कनेक्शन दिलाने तथा जलापूर्ति बाधित घरों में मरम्मती कराकर जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी, अंचलाधिकारी सिमरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *