डुमरांवबक्सरबिहार

अनुमंडल प्रशासन द्वारा उस्ताद बिस्मिल्ला खां की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई

अपने पैतृक नगर डुमरांव में याद किए गए शहनाई के शहंशाह

डुमरांव। बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में प्रशासन द्वारा एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उस्ताद ने साधना के बूते शहनाई के सुर को एक नई मुकाम देने का काम किया। उन्होनें कहां कि उस्ताद गंगा जमुनी संस्कृति को आजीवन आत्मसात करने काम किया।

उन्होनें कहा कि उस्ताद की जन्म स्थली डुमरांव में कार्य करते हुए उन्हें गर्व महसूस होता है। वहीं एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहां कि उस्ताद की जीवन काफी संर्घषमयी रहा। उन्होनें कहा कि उस्ताद ने शहनाई को फर्श से अर्स तक पहुंचा देश का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित करने का काम किया है।

एसडीपीओ ने कहा कि शहनाई के मीठे स्वर लहरियों के कान तक सुनाई पड़ते ही भारत रत्न उस्ताद की याद आ जाती है। समारोह को अन्य वक्ताओं में कार्यपालक दंडाधिकारी एजाजुदीन अहमद, अधिवक्ता संघ के सचिव पृथ्वीनाथ शर्मा, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी, अधिवक्ता अरबिंद कुमार ठाकुर, सत्येन्द्र कुंवर,

प्रधान सहायक राजीव रंजन चौबे एवं सहायक अमर कुमार सिन्हा, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह एवं अमरेन्द्र कुमार ने संबोधित किया। इसके पूर्व समारोह में उपस्थित गणमान्य द्वारा भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां के तैल्यचित्र पर फूल माला चढ़ाया और उन्हें याद किया। 

याद को सजोने व संवारने की दिशा में शासन व प्रशासन अब तक असफल

डुमरांव। नगर के बंधन पटवा रोड के भीरूंग रावत की गली में विगत 21 मार्च, 1916 को भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम पैगम्बर बख्श उर्फ बचई मियां था। उनके बचपन का नाम कमरूदीन था। वे बाल्य काल में पेशे से शहनाई के फनकार पिता पैगम्बर बख्श उर्फ बचई मियां के साथ डुमरांव राज द्वारा निर्मित बांके बिहारी मंदिर में आरती के समय शहनाई बजाने का रियाज किया करते थे। 

बाद में उनके मामा अली बख्श उन्हें अपने साथ ननिहाल बनारस लेते चले गए। वहां मामा के सानिध्य में उस्ताद बिस्मिल्ला खां ने गंगा नदी के तट पर शहनाई की सुर साधना शुरू कर दी। आगे चलकर उस्ताद ने शहनाई की मीठी स्वर लहरियों के बूते देश व प्रांत सहित जन्म स्थली डुमरांव का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित करने का काम किया।

उस्ताद के इस मुकाम को हासिल करने पीछे यहां के नागरिक बांके बिहारी की असीम कृपा मानते है। उनका देहावसान विगत 21 अगस्त, वर्ष 2006 को हो गई। पर विडंबना है कि उस्ताद के पैतृक नगर डुमरांव में उनकी याद को सजोने व संवारने की दिशा में शासन व प्रशासन अब तक असफल है।

स्थानीय नागरिक संगीत प्रेमियों ने कहां कि शासन व प्रशासन द्वारा उस्ताद की स्मृति को संजोने व संवारने की दिशा में कोई ठोस पहल अब तक नहीं हो सका। उस्ताद की याद में संगीत विश्वविद्यालय एवं प्रेक्षागृह के निर्माण को लेकर यहां के नागरिक कई सालों से बांट जोह रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *