कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बगेन में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर
ब्रहमपुर/बगेन। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बगेन में पिरामल टीम द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ स्तुति आनंद (चिकित्सा पदाधिकारी), मीरा कुमारी (एएनएम), विनय कुमार (लैब तकनीशियन), सत्येन्द्र कुमार (परिचारी) तथा पीरामल टीम से डिस्ट्रिक्ट लीड अविकल्प मिश्रा, प्रोग्राम लीड रंजीत कुमार और गांधी फेलो सचिन कुमार उपस्थित रहे।
लगभग 30-35 बालिकाओं की एनीमिया की जांच की गई। जिसमें से सभी बालिकाओं में हीमोग्लोबिन कम पाया गया। डॉ ने वहां की वार्डन को समझाते हुए बच्चो के अच्छे खान पान की सलाह दी। 2-3 महीने में हेल्थ चेक अप करवाने की सलाह दी। अभी सभी बालिकाओं का अच्छे से चेकअप करके सभी बच्चो को आईएफए व कैल्शियम की गोलियां तथा पीसीएम व सिटीरिजिन भी दी गई।