“सांसें हो रहीं हैं कम, आओं पेड़ लगाएं हम” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
डुमरांव. सोमवार को वैश्विक शिव शिष्य परिवार बक्सर के तत्वावधान में दीदी नीलम आनन्द के 19वीं पुण्य तिथि पर स्टेशन रोड स्थित हनुमान वाटिका मैरेज हाल में “सांसें हो रहीं हैं कम, आओं पेड़ लगाएं हम” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में जिले के कोने-कोने से सैकड़ों भाई-बहन भाग लिये. इस आयोजन में जिला शिव कार्य समिति अध्यक्ष सतीश ने कहां कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड लगाना जरूरी है.
इस जिले में लगभग तीन लाख शिव शिष्यों की संख्या है. भगवान शिव प्रकृति के संरक्षक है जो हम सबके गुरू है, इस लिए आज हम लोगे संकल्प लें कि कम से कम एक एक पेड़ लगायेंगे और दूसरे लोगों से भी पेड़ लगाने की बात करेंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू प्रसाद, रविन्द्र गुप्ता, बब्बू राम, ददन प्रजापति, अखिलेश कुमार, उमाशंकर, छोटू, जानकी देवी, मीरा देवी, कविता देवी, कमला देवी, सत्यम गुप्ता उपस्थित रहें.