बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी +2 राज उच्च विद्यालय, डुमरांव में अवस्थित डिस्पैच सेंटर का किया भ्रमण

डुमरांव. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास, जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी बिहार पुलिस नोडल पदाधिकारी, आलोक रंजन घोष, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण किया गया. सबसे पहले प्लस टू राज उच्च विद्यालय, डुमरांव में अवस्थित 201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का भ्रमण किया गया.
निदेशित किया गया कि सभी मतदान दलों को 30.05.2024 को मतदान सामग्री एवं दिनांक 31.05.2024 को ईवीएम-वीवीपैट ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों को पीने की पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं भी वहां रखने का निदेश दिया गया. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान दल 31.05.2024 को ईवीएम-वीवीपैट प्राप्त करते ही अपने संबद्ध वाहन से संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच जाए.
बक्सर बाजार समिति के प्रांगण में अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना हॉल का स्थल भ्रमण किया गया। निदेशित किया गया कि सभी पोल्ड ईवीएम-वीवीपैट प्राप्त होने के उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में वज्रगृह का सील राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करेंगे।
दिनांक 04.06.2024 को मतगणना के दिन अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगोचर मतगणना कर्मियों एवं अभ्यर्थियों/अभिकर्त्ताओं के लिए यथा संभव मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाय। समाहरणालय बक्सर के सभाकक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक, जिला स्तरीय कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा 33-बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 06 सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।
निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के अंतिम मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए तथा 33-बक्सर लोक सभा आम निर्वाचन का मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जाए। डिस्पैच सेंटर, ईवीएम-वीवीपैट संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र पर की गई तैयारियों तथा लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया गया।

