आदेश की अवहेलना एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही के संबंध में 30 कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित, 2 दिनों के अंदर इें अपना स्पष्टीकरण

बक्सर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों की द्वितीय नियुक्ति पत्र का तामिला कराते हुए निर्धारित तिथि को मतदान कार्य प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था। प्रशिक्षण कार्य से कुल 30 कर्मी अनुपस्थित पाये गये।
सभी कर्मी वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये। उनका यह कृत्य वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्य में लापरवाही का द्योतक है।
निर्देशित किया गया कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करेंगे, कि क्यों नहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के लिए लोक प्रतिनिनिधत्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाय।
आदेश की अवहेलना एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा सभी कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया।