बक्सर। एके जॉय, भाप्रसे सामान्य प्रेक्षक, विशाल प्रताप सिंह, भारासे, व्यय प्रेक्षक एवं आकाश तोमर, भापुसे, पुलिस प्रेक्षक, 33-बक्सर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र के द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बक्सर के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से प्रेक्षक को अवगत कराया गया।
जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि 33-लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र हेतु सातवें चरण में दिनांक 01 जून 2024 को मतदान होना निर्धारित है। दिनांक 07.05.2024 से 14.05.2024 तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं।
दिनांक 15.05.2024 को नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा की तिथि एवं 17.05.2024 को अभ्यर्थियों वापस लेने की अंतिम तिथि है। 33-बक्सर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कुल 06 (छः) विधान सभा क्षेत्र है, जिनमें चार विधान सभा क्षेत्र बक्सर जिला में, एक विधानसभा रोहतास जिला तथा एक विधानसभा कैमूर जिला में अवस्थित है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। उक्त कोषांग में वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहयोगी नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई। जिनके माध्यम से निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समय समय पर सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक की जाती है एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को रोस्टर के अनुसार गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है 01 जून 2024 को प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16.05.2024 से एम0पी0 उच्च विद्यालय बक्सर में प्रारम्भ किया जाएगा।
बक्सर जिला में अभ्यर्थियों के व्यय के अनुश्रवण, प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, प्रतिबंधित वस्तु/सामग्रियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु कुल 14 उडनदस्ता दल (Flying Squad) का गठन किया गया है। बक्सर जिले के 04 विधान सभा क्षेत्र के लिए 3-3 तथा व्यय संवेदनशील विधान सभा (ब्रह्मपुर एवं बक्सर) क्षेत्र में 1-1 अतिरिक्त उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बक्सर जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं किए जाने पर कुल 23 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उडनदस्ता दल (FS) द्वारा अब तक 92,11,997.00 रूपये कैश की जप्ती की गई है। उडनदस्ता दल एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा 4,29,18,616.00 रूपये मूल्य की वस्तुओं को जप्त करते हुए ESMS पर प्रविष्ट किया गया है।
बक्सर जिला में 17 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है, यह चेक पोस्ट 24X7 कार्यरत है। जिस पर 51 स्टैटिक निगरानी दल (SST) दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्टैटिक निगरानी दल (SST) अधिसूचना निर्गत होने की तिथि दिनांक 07 मई 2024 से 24X7 कार्यरत हो गया है।
सभी चेक पोस्टों 02-02 कुल 34 सी0सी0टी0वी0 कैमरा अधिष्ठापित किया गया है। जिसके माध्यम से जिला मुख्यालय से स्टैटिक निगरानी दल के कार्यों का अनुश्रवण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्टैटिक निगरानी दल को निर्देशित किया गया है कि डयूटी अवधि के समाप्ति के उपरांत अगले अवधि में डयूटी करने वाले स्टैटिक निगरानी दल को विधिवत पोस्ट हस्तांतरण के उपरांत ही प्रतिनियुक्त स्थल छोडेगे।
इसके अतिरिक्त बक्सर जिला में अतंर राज्यीय सीमा पर कुल 02 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट यथा वीर कुँवर सिंह सेतु एंव यादव मोड चौसा पर अधिष्ठापित किया गया है। इस चेक पोस्ट पर विभिन्न विभाग यथा परिवहन, राज्य कर, मद्य निषेध, खनन इत्यादि द्वारा संयुक्त रूप से जाँच किया जा रहा है।
लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में बक्सर जिला का मतदान प्रतिशत को देखते हुए प्रति विधान सभा 50 मतदान केन्द्र के अनुसार कुल 200 न्यूनतम VTR वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 120 मतदान केन्द्रों पर स्वीप गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं, जिसमे संध्या चौपाल, कैंडल मार्च, घर-घर दस्तक जागरूकता अभियान आदि किया गया है। जिला के सुदूरवर्ती एवं दियारा क्षेत्र में भी कार्यक्रम किया गया है।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजन, महिला तथा छात्राओं के बीच भी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्वयं मतदान करने तथा आने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान केन्द्र पर लाने हेतु प्रेरित की गई। दिनांक 03.05.2024 को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में नगर भवन, बक्सर में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बडी संख्या में महिलाएँ उपस्थित हुई थी।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किए जाने के संबंध में कहा गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 33-बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर पर पोल्ड ई0वी0एम0-वी0वी0पैट0 संग्रहण केन्द्र बनाये गये है। बक्सर जिलान्तर्गत सभी विधान सभा के डिस्पैच सेंटर एवं बाजार समिति स्थित ई0वी0एम0-वी0वी0पैट0 संग्रहण केन्द्र में अत्यंत अल्प समय में सामग्री एंव ई0वी0एम0-वी0वी0पैट0 वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ संग्रहण केन्द्र में पोल्ड ई0वी0एम0-वी0वी0पैट0 प्राप्ति हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इस हेतु प्रति विधान सभा के दर से 20-20 टेबल पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है।
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए कार्मिक कल्याण के तहत डिस्पैच एवं संग्रहण केन्द्र पर पर्याप्त छाया की व्यवस्था, पंखा, कुर्सी, पेयजल, ओ0आर0एस0 घोल, सतू, अन्य शीतल पेय, खीरा-ककडी, तरबूज, पौस्टिक आहार आदि की अनुदानित दर पर जीविका के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही डिस्पैच सेंटर एवं ई0वी0एम0-वी0वी0पैट0 संग्रहण केन्द्र पर चिकित्सा दल की सभी आवश्यक दवाओं एंव एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई जाएगी। साथ ही अस्थायी चिकित्सकीय सुविधा हेतु एक कक्ष भी अधिष्ठापित किया जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सकें।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपर्युक्त सभी मॉडल मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधाएँ के अतिरिक्त अन्य विशेष व्यवस्था की जाएगी। जिसके अंतर्गत शीतल पेयजल, प्रतीक्षा हेतु टेंट एवं उसमें शीतल हवा हेतु कुलर की व्यवस्था आदि है, की जाएगी।
अत्यधिक गर्मी रहने तथा तापमान 44 डिग्री सेलसियस के आस पास रहने की संभावना को देखेते हुए जिले के अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएँ यथा पहुँच पथ, शेड शौचालय, पेयजल, छायदार प्रतीक्षा गलियारा, रैम्प एंव पंखा आदि की व्यवस्था करायी जा रही है।
साथ ही मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध अतिरिक्त कमरों को भी मतदाताओं के प्रतीक्षा हेतु खुला रखा जाएगा तथा उक्त कक्ष में प्रकाश, पंखा एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता तथा दिव्यांग जो मतदान केन्द्र पर जाने हेतु सक्षम नहीं है, उनके लिए घर पर मतदान कराये जाने हेतु प्रावधान है। इसके अंतर्गत ऐसे मतदाताओं का सर्वे कराया जा रहा है तथा उनसे सहमति प्राप्त कर मतदान घर पर ही मतदान कराने की व्यवस्था की जाएगी।
जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि मतदान के उपरांत दिनांक 04.06.2024 को बक्सर बाजार समिति में मतगणना होगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तर से सतत निगरानी रखी जा रही है तथा असामाजिक तत्वों की पहचान उनके विरुद्ध निर्धारात्मक कार्रवाई की जा रही है।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बारे में कहा गया।
पुलिस प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों तथा पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए अपने कर्तव्यों का अनुपालन करने से संबंध में अवश्य अवगत कराया जाय।
बक्सर जिला में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आवश्यक सूचनाओं को प्राप्त कर कार्रवाई करने एवं आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने हेतु तीन टीम तीन पाली में दिनांक 16 मार्च 2024 से ही कार्यरत है। इसके अंतर्गत तीन हंटिंग लाईन निम्नवत हैः- 06183-223010, 06183-222134 एवं 06183-222197 है।
