जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बक्सर में अवस्थित ईवीएम संग्रहण केन्द्र स्थल एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

बक्सर। अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बक्सर के द्वारा बाजार समिति, बक्सर में अवस्थित ईवीएम संग्रहण केन्द्र स्थल एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।
मतदान समाप्ति के उपरांत ई0वी0एम0 जमा करने हेतु मतगणना दल एवं पुलिस पदाधिकारी के वाहनों की अधिक संख्या में आने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से रखने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, बक्सर को अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर से समन्वय स्थापित कर वाहनो की पार्किंग/साइनेज की व्यवस्था कराने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बक्सर द्वारा बताया गया कि संग्रहण केन्द्र पर विधान सभावार ईवीएम जमा करने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विधानसभा वार बने काउंटर को पंक्तिवार बाँस-बल्ले से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विधानसभा वार बनाए गए वज्रगृह/काउंटर की पहचान हेतु सुगोचर स्थानों पर साइनेज की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बक्सर को निर्देश दिया गया कि ई0वी0एम0 संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना कक्ष में सुरक्षित तरीके से विद्युत तार की वायरिंग कराने एवं इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे।
उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि ई0वी0एम0 संग्रहण एवं मतगणना के दिन मौसम(वर्षा, आंधी आदि) को ध्यान में रखते हुए वॉटर प्रुफ एवं गुणवतापूर्ण टेंट लगाने हेतु अपने स्तर से संवेदक को निर्देशित करेंगे, तथा इसका अनुश्रवण अपने स्तर से करेंगे।
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बक्सर को संग्रहण एवं मतगणना के दिन पर्याप्त संख्या में पेयजल की व्यवस्था एवं चिन्हित स्थलों पर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर को संग्रहण केन्द्र के प्रत्येक कमरे पर आवश्यकतानुसार पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
संग्रहण के दिन ब्रजगृह में ई०वी०एम० जमा करने आए पोलिंग पार्टी, सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जीविका के माध्यम से बाजार समिति प्रागंण में चिन्हित स्थल पर पेयजल, अल्पाहार की व्यवस्था कराने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बाजार समिति प्रागंण में अनाधिकृत अतिक्रमण पाया गया। संबंधित दुकान संचालकों से वैद्य कागजात की माँग किए जाने पर संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। ई०वी०एम० संग्रहण एवं मतगणना के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटवाने हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया।
नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 06:00 बजे तक प्रतिनियुक्ति पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य हेतु पर्याप्त संख्या में टेबल एवं सुगोचर स्थानो पर साईनेज लगाने का भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना के दिन पर्याप्त संख्या में पंखा, कुलर एवं रौशनी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को बाजार समिति प्रागंण की साफ-सफाई हेतु पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगें।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
