डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के चार थाना अंतर्गत विभिन्न कांडो में 9 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उक्त आशय की जानकारी सोमवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने अपने कार्यकाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी.उन्होने बताया कि नया भोजपुर ओपी, कृष्णाब्रह्म, ब्रह्मपुर, बगेन गोला अंतर्गत शराब का कारोबार करने वाले एवं अन्य प्रकार के अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
बता दें कि नया भोजपुर ओपी कांड सं 49/24, दिनांक 19.02.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम-2018 के प्रा अभि भूवर चौधरी पिता सौदागर चौधरी बिंद टोला, नया भोजपुर द्वारा 30 ली देशी चुलाई शराब तथा 10 पीस 750 एमएल का अंग्रेजी शराब, 4.5 ली, प्रत्येक बोतल भर 965 नाम अंकित बरामद किया गया तथा अभियुक्त को जेल भेजा गया.
ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म ओपी कांड सं -83/24. दिनांक-18.02.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम-2018 के प्रा अभि बीर बहादुर सिंह, पिता स्व. धनपत सिंह, छतनवार मनीष गोस्वामी, पिता संजय गोस्वामी छतनवार मठिया के पास से कुल 98 पीस 8 पीएम 180 एमएल का अंग्रेजी शराब, मात्रा-16.920 ली तथा 12 पीस रायल स्टेज सलेक्ट 750 एमएल का, मात्रा 25.920 ली. अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा अभियुक्त को जेल भेजा गया है.
बगेन गोला थाना कांड सं 11/24, दिनांक-18.02.24 धारा-457/380/411 भादवि के प्रा अभि कमल यादव पिता स्व किशुन यादव, पिन्टु यादव पिता स्व. जगमोहन यादव, मुदुर मुसहर पिता लेचस मुसहर, रविन्द्र मुसहर पिता स्व राजेन्द्र मुसहर सभी एकरासी बगेन गोला को ठादी सिकन्दर चौधरी के गोदाम में घुसकर 40 बोरा धान चोरी कर लेने तथा सूचना के उपरांत अग्रतर कार्रवाई के क्रम में कमल यादव के घर से छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में उनके घर से जुट के बोरा में रखा 4 बोरा धान प्रत्येक बोरा में 40 किग्रा,
सभी चारों बोरा में कुल 160 किग्रा धान बरामद किया गया तथा कमल यादव को गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया तो पुछताछ के क्रम में उनके द्वारा अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों के साथ मिलकर चोरी करने की बात बतायी गयी तथा अन्य चोरी की गई धान को बेच दिये जाने की बात बताया गया, जिसके उपरांत अन्य सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ब्रहमपुर थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-18.02.24, धारा- 341/504/506/447/307/34 भादवि एच 30/35/27 आर्म्स एक्ट के प्रा अभित चन्द्रशेखर पाठक पिता स्व. बंशरोमण पाठक व हरी पाठक पिता चन्द्रशेखर पाठक दोनो रघुनाथपुर के द्वारा लाइसेंसी हथियार से गोली फायर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं तथा फायर किये गये हथियार को जप्त किया गया है.
टीम में शामिल नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, बगेन गोला थानाध्यक्ष अतहर रब्बानी और ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व शस्त्र बल शामिल रहे.