नया भोजपुर पहुंचे सांसद अश्विनी कुमार चौबे, फौजी के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना

वार्ड सदस्य के आवास पर पहुंच लोगों की सुनी समस्या, निष्पादन को लेकर दिया अधिकारियों को निर्देश
डुमरांव. मंगलवार की देर रात सांसद अश्विनी कुमार चौबे नया भोजपुर पहुंचे. उन्होंने कुछ दिन पहले ब्रेन हैमरेज से मृत फौजी सोनू कुमार ठाकुर के परिजनों से मुलाकात करने बाद सांसद ने वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद धनंजय पांडेय के आवास पर स्थानीय लोगों के दर्जनों समस्याएं सुनी.
जिसके बाद उसके निवारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिया. बता दें नया भोजपुर में छुट्टी पर घर आए फौजी की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय गांव के खेत में एक व्यक्ति का अचेत अवस्था में धान के पुआल के समीप पड़ा हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि ब्रेन हैमरेज से मौत हुई है. सांसद ने नल जल योजना, आवास योजना, शौचालय योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. कार्यक्रम पूर्व सुनयोजित नही था, लेकिन लोग सांसद आवागमन के सूचना पर अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे.