विद्युत कामगार यूनियन की हुई बैठक, अध्यक्ष बनें ओम प्रकाश तिवारी, सचिव मनोज सिंह
उपस्थित मानवबलों ने कहां एजेंसी से हटा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में जोड़ने सहित चार सूत्री उठाया मांग
डुमरांव. जंगली नाथ शिव मंदिर परिसर में रविवार को नगर स्थित विद्युत कामगार यूनियन की बैठक शाहाबाद अध्यक्ष मो.असलम इराकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर, सिमरी, चक्की, चौगाई, नवानगर एवं केसठ सेक्शन के लगभग 75 की संख्या में मानवबलों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई.
इस दौरान विद्युत कामगार यूनियन संघ के चारों सेक्शन डुमरांव, ब्रह्मपुर, सिमरी एवं चक्की के लिए क्रमशः अध्यक्ष एवं सचिव पद पर ओमप्रकाश तिवारी एवं मनोज सिंह को चुना गया. इस आशय की जानकारी कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता और सचिव भरत लाल सिंह ने दिया.
बैठक में मानवबलों ने अपनी चार सूत्री मांग को मजबूती के साथ रखा. जिसमें मानवबल को एजेंसी से हटाकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के माध्यम से जोड़ा जाए, महीने में 26 दिन के बदले 30 दिन की मजदूरी दिया जाए, बंधुआ मजदूर की जगह कंपनी की तरह पर पर्व त्योहार के दिन काम करने पर ओवर टाइम का मजदूरी दिया जाए, मानव बलों की उम्र सीमा 60 वर्ष तक निर्धारित किया जाए.
बैठक में उपस्थित मानवबलों को संबोधित करते हुए विद्युत कामगार यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष ने कहां कि कड़ाके की ठंड हो या गर्मी, बरसात के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर और संसाधन की कमी झेलते हुए मानवबल पूरे 30 दिन अपनी सेवा देते हैं और पारिश्रमिक एजेंसी के द्वारा सिर्फ 26 दिन का मिलता है.
बैठक में वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, लालबाबू केसरी, दीपक कुमार, श्याम नारायण प्रसाद, अनिल कुमार, निर्मल शर्मा, उमेश खरवार, कृष्ण देव चौधरी, प्रेमचंद चौधरी, सोनू पांडेय, उपेंद्र ठाकुर, दीपक चौहान, ब्रह्मा यादव और मिथिलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें.