राजहाई स्कूल वाणिज्य की छात्रा जागृति व नेहा बनी जिला टापर, बधाईयों को लगा तांता

डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल की छात्र-छात्राओं ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में अपना दबदबा कायम रखा. जहां वाणिज्य में क्रमशः जागृति एवं नेहा ने पूरे जिले में सर्वोच्च स्थान लाकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रौशन किया है. जागृति कुमारी (441), नेनुआं, निवासी मोहन जी तिवारी, माता किरन देवी की पुत्री है. जागृति ने सबसे अधिक एकांटेन्सी में 94 अंक प्राप्त किया है.
वहीं नेहा कुमारी (441), कोपवां फागू टोला निवासी योगेंद्र सिंह, माता रीना देवी की पुत्री है. नेहा ने सबसे अधिक अंग्रेजी में 91 अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा ने कहां कि ऐसे तो मेरे विद्यालय के सभी बच्चें पढने में बेहतर है.
लेकिन इन दोनांे, छात्राओं का व्यवहार, अनुशासन एवं पढ़ाई के प्रति गंभीरता भी देखने लायक थी. छात्राएं नियमित क्लास भी करती थीं, जिससे यह प्रतित होता था कि ये सीमित संसाधन में भी कुछ करने का जुनून रखती है. पूरा विद्यालय परिवार इनकी इस सफलता से होली का उपहार समझ रहा है.
इस खुशी में प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्वा ने छात्राओं को बुके एवं मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की. मौके पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं में संतोष उपाध्याय, केके ओझा, अभयानंद प्रजापति, उपेन्द्र यादव, उमेश कुमार, ओझा, अंकेश कुमार, विमल सिंह,
डा. अभय पांडेय, परमजीत राम, डा कविता कुमारी, रीना सिंह, सुमन कुमारी, संजय रंजन सिन्हा, विजय शंकर ओझा, तिवारी जी, संज्ञा शिवा, मधु, संतोष मिश्रा, ब्रजेश चैबे, रंजना आदि अपना खुशी व्यक्त किया.