Uncategorized

सार्वजनिक कुआं पर स्थापित पंडाल में मां दूर्गा की प्रतिमा का पट खुला, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

डुमरांव. शुक्रवार को अहले सुबह चौक रोड स्थित सार्वजनिक कुआं पर बनें पंडाल में स्थापित मां दूर्गा की प्रतिमा का पट श्रद्धालूओं के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के बाद खोल दिया गया है. पंडाल में पार्वती भगवान गणेश के साथ कार्तिक भगवान को गोद लिए हुए है. वहीं महादेव भोले नाथ सती को अपने दोनों हाथों लेकर जा रहे है.

मां दुर्गा राक्षस का वध करते नजर आ रही है. उनका सवारी बाध दूसरे राक्षस के उपर छलांग लगाए हुए है. मां लक्ष्मी के साथ मां सरस्वती पंडाल में विराजमान है. वहीं मां काली के एक हाथ में राक्षस सिर, तो दूसरे हाथ में राक्षस के बाल को पकड़े हुए है.

कुआं पर लंबे समय मां दूर्गा की प्रतिमा स्थापित कर युवाओं की टोली विधिवत पूजा-अर्चना करती है. नगर के शहीद गेट, चौक रोड, टेढ़ी बाजार, टेªनिग स्कूल, छठिया पोखरा, मच्छरहट्टा गली, जवाहिर मंदिर रोड, सहित पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ सड़कों पर विशेष व आकर्षक तरीके से सजावट हो रहा है.

कहीं भगवा कलर से सड़क पटा है, तो कहीं रंगीन रौशनी से जगमग हो रहा है. समिति श्रद्धालूओं को पंडाल आकर्षित करने को लेकर एक से बढ़कर एक सजावट करने में लगे हुए है. गौशाल रोड में इस बार भूल-भुलैया में श्रद्धालूओं को घुमने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *