केसठ प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर कुल 23 आवेदन/सुझाव प्राप्त
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में केसठ प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया.
साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के द्वारा अपना विचारों/अनुभव को जिला पदाधिकारी के समक्ष साझा किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा नल जल योजना, राशन कार्ड का निर्माण एवं अन्य विषयों पर उठाए गए मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया. जिनके नाम निम्नवत है:- दीदी अधिकार केंद्र अंतर्गत अनिता देवी एवं हीरामति देवी को 10 लाख का चेक, 02 जीविका दीदी को जीविका अधिकार केंद्र के लिए 05 लाख का चेक, पोषण उद्यमी अंतर्गत सदरून निशा एवं दौलतो देवी को डमी चेक,
प्रगतिशील किसान अंतर्गत कन्हैया तिवारी बैजनाथपुर एवं बृजमोहन सिंह केसठ, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केसठ अभिषेक कुमा, कौशल विकास अंतर्गत गीता कुमारी एवं सृष्टि कुमारी एवं कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत 08 लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.
केसठ प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर कुल 23 आवेदन/सुझाव प्राप्त हुए. जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है.
जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी.