डुमरांव. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अप प्लेटफार्म पर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर सदर बाजार निवासी कृष्णा लाल चुंग के 56 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र कुमार चुंग बताया गया.
फरक्का एक्सप्रेस से बनारस कोई कार्य को लेकर जा रहें थे. स्थानीय स्टेशन पर कोई परिचित से मिलने को लेकर ट्रेन नीचे उतर कर प्लेटफार्म मिलें. इसके बाद जैसे ट्रेन चली, उसने सिढ़ी पर पैर रख ट्रेन में चढने लगे. इस दरम्यान पैर फिसल गई. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने तत्काल एंबुलेस से जख्मी को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात डा विरेंद्र राम ने इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस दरम्यान जख्मी व्यक्ति का बैंग ट्रेन में छुट गया.
आनन-फानन में प्रयास करने के बाद कुचमुन में बैंग सही सलामत मिल गया. घटना की जानकारी पाकर परिजन पहुंचे और डुमरांव से पटना के लिए रवाना हुए. वहीं राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जीआरपी का पद रेलवे ने समाप्त कर दिया है.
जिससे जख्मी को प्लेटफार्म से बाहर ले जाने में परेशानी का सामना करना पडा. परिजनों ने बताया कि जख्मी धर्मेंद्र कुमार चुंग रेडक्रास सोसायटी के पैटर्न मेंबर है. जमालपुर में निःशुल्क मरीजों का इलाज करते है.