दिव्यांगजनों को मुफ्त कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण तथा हेतु परीक्षण शिविर, सूची देखें
बक्सर : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत जिला बक्सर (बिहार) में दिव्यांगजनों को मुफ्त कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण तथा हेतु परीक्षण शिविर एलिमकों कानपुर के द्वारा शिविर दल आयोजित किया जाएगा।
प्रखण्ड कार्यालय परिसर राजपुर में दिनांक 14.10.2023 को परीक्षण हेतु चौसा एवं राजपुर प्रखण्ड के दिव्यांगजन, बुनियाद केन्द्र बक्सर में दिनांक 16.10.2023 को परीक्षण हेतु बक्सर एवं इटाढी के दिव्यांगजन तथा बक्सर अनुमण्डल के छुटे हुए सभी दिव्यांगजन, प्रखण्ड कार्यालय परिसर सिमरी में दिनांक 17.10.2023 को परीक्षण हेतु सिमरी एवं चक्की प्रखण्ड के दिव्यांगजन,
प्रखण्ड कार्यालय परिसर नावानगर में दिनांक 18.10.2023 को परीक्षण हेतु नावानगर एवं केसठ प्रखण्ड के दिव्यांगजन, प्रखण्ड कार्यालय परिसर ब्रह्मपुर में दिनांक 19.10.2023 को परीक्षण हेतु ब्रह्मपुर एवं चौगाई प्रखण्ड के दिव्यांगजन एवं बुनियाद केन्द्र डुमराँव में दिनांक 20.10.2023 को परीक्षण हेतु डुमराँव प्रखण्ड के दिव्यांगजन तथा डुमराँव अनुमण्डल के छुटे हुए सभी दिव्यांगजन।
अतः दिव्यांगजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, यू0डी0आई0डी0 कार्ड अथवा यू0डी0आई0डी0 निबंधन पर्ची (यू0डी0आई0डी0 इनरॉलमेंट स्लीप), अद्यतन आय प्रमाण पत्र (मुखिया के लेटर पैड पर निर्गत भी मान्य है) के साथ भाग लेकर निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्राप्त करने हेतु अपना परीक्षण करा लें।