बक्सरबिहार

एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में 1532 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित, परीक्षा केंद्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

बक्सर : जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल आयोजन हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

जिला दंडाधिकारी के द्वारा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर एवं एमवी कॉलेज चरित्रवन बक्सर का निरीक्षण किया गया एवं वहां प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को आयोग के दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया.

जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार कुल नौ केंद्रों पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 5460, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3928, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1532 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है। जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर में दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *