अनुमंडल अस्पताल में औचक पहुंचे सिविल सर्जन, डाक्टर सहित मरीजों का जाना हाल-कई बिंदुओं पर अस्पताल प्रबंधक को दिया निर्देश, कैंसर टीम रखी अपनी समस्या

डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा अचानक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया. जहां डा शिव कुमार चौधरी तैनात रहें, मरीजों की भीड़ लगी थी. गैर संचारी रोग क्लीनिक में मौजूद कैंसर टीम से जानकारी प्राप्त की.
टीम की सदस्य ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें मुख्य पेयजल समस्या थी. वहीं प्रयोगशाला/पैथोलाजी में पहुंच लैब तकनीशियन से जानकारी ली. इसके मरीज जहां इंतजार कर रहे थे, वहा एक तरफ पंखा बंद था.
अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी को निर्देशित किया कि छोटी छोटी समस्या आप स्वयं देख सकते हैं. इसके लिए हमें कहना पड़े अच्छा नहीं लगता. इसके बाद सीधे आपातकालीन कक्ष पहुंच भर्ती मरीज से बात चीत की. कक्ष नंबर 20 में भर्ती मरीज से इलाज संबंधित जानकारी प्राप्त की.
निरीक्षण के दौरान माइनर ओटी में प्लास्टर कर सफाई नहीं करने से गंदा रहने पर प्रबंधक को इसके बारे में बताया, अच्छी बात नहीं है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष के पीछे गंदगी का अंबार था, जिसको हटाने का सख्त निर्देश दिया.
अचानक निरीक्षण में पहुंचे सिविल सर्जन आपाताकालीन कक्ष का निरीक्षण करने के बाद आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सक डा श्रूति प्रकाश, दंत चिकित्सक डा जुनैद अख्तर अंसारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.