बिहारमुजफ्फरपुरस्वास्थ्य

मुजफ्फरपुर : आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन

-आत्म सुरक्षा के गुर सीख कर निडर होगी लड़किया

मुजफ्फरपुर। जिले में पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत मीनापुर प्रखंड के युवा किशोरियों के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाना है। जिसमें आज 109 किशोरी सदस्य का आत्मरक्षा प्रशिक्षण  खेल भवन व्यायामशाला भवन, सिकंदरपुर में सेंटर फॉर कैटलाईजिग चेंज के द्वारा किया गया। मुजफ्फरपुर जिंला के मीनापुर प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस परियोजना के अंतर्गत पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों यथा बाल विवाह, ल़डकियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य, लिंग आधारित भेदभाव, दहेज, महिलाओं एवं ल़डकियों की सुरक्षा आदि पर जागरूक किया जा रहा है ताकि वे इन मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज उठा सकें। इसी कड़ी में 21और 22 सितम्बर 2023 को ल़डकियों का दो दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप को दूसरे दिन आयोजित किया गया।

इसी बीच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ चांदनी सिंह ने किशोरी एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लैंगिक भेदभाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर उन्हें सशक्त बनने के प्रति जागरूक किया साथ ही किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तार रूप से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग भोजन में तिरंगा भजन करें। भोजन में वैसे खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल करें जो पोषक तत्वों से भरपूर हो।

साथ ही आपलोग पीरियड्स के समय अपने खान-पान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ताकि आप एनीमिया से ग्रसित ना हो। इसी बीच खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर किशोरी सदस्यों को सशक्त बनाने हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण तथा गन को सीखने के लिए प्रोत्साहित किए साथ ही उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपलोग इन गुन को सीखिए और दूसरे को भी सिखाए और इस प्रशिक्षण के द्वारा आपलोग सशक्त बने और दूसरे को भी सशक्त बनाएं।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप डीपीओ चांदनी सिंह, आईसीडीएस ज़िला समन्वयक सुषमा सुमन, राहुल कुमार, महिला थाना एस आई  मालती कुमारी, रीना कुमारी महिला पुलिस, महिला हेल्पलाइन से काउंसलर ज्योति कुमारी, एवं महिला जनप्रतिनिधि सुनीता देवी, रेखा देवी, बेबी कुमारी, सेविका मंजू देवी, आकाश कुमार, सी थ्री पटना कार्यालय पदाधिकारी, सोनी कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आत्म सुरक्षा प्रशिक्षिका आदि ने मिलकर किया।

इसी बीच थाना एस आई मालती कुमारी ने कहा की अगर किसी भी प्रकार का हिंसा या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें सूचना दे, आपका परिचय गोपनीय रहेगा। आवश्यकता पड़े तो बेहिचक आप हमें कॉल कर सकते है पुलिस से डरने की जरूरत नहीं, हम सब आपके सहयोग के लिए है। आत्म सुरक्षा की गुर सीखिए और अपने गांव की लड़कियों को भी सिखाए ताकि भी आत्मविश्वास बढ़े क्योंकि लड़कियां देश का भविष्य होती हैं।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। सी थ्री के कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार ने प्रतिभागियों को सी थ्री के कार्यों के बारे मे बताया और इस प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों को अपने क्षेत्र के अन्य ल़डकियों को भी इस गुण को बताने कहा और हौसला बढ़ाते हुए किसी भी प्रकार के हिंसा का विरोध करने को कहा गया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सोनी राज ने ल़डकियों को अपने आत्मरक्षा हेतु प्रयोग किए जाने वाले टेक्निक के बारे मे बताया l

प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों के आत्मविश्वास में वृद्धि देखी गई। मौके पर उपस्थित सी थ्री जिला समन्वयक अनुज कुमार एवं प्रखंड समन्वयक संजू शाही, विनय भूषण, पूनम कुमारी डोली, कुमारी रागिनी कुमारी एवं रानी कुमारी भी उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *