डुमरांवबक्सरबिहार

अनुमंडल सभागार में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन

डुमरांव. अनुमंडल सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन अनुमंडल प्रशासन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज एवं मंच संचालन अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया।अनुमंडल पदाधिकारी ने हिंदी की महत्ता को बताया और कहा कि हमलोगों को हिंदी के विकास के लिए प्रयत्नशील रहना होगा।

कोई भी कार्य हिंदी में करने को प्रोत्साहित किया।इनके अलावे भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक दण्डाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी,अधिवक्ता संघ के महासचिव पृथ्वी नाथ शर्मा, पूर्व सचिव ओमप्रकाश वर्मा,राजेश कुमार, पत्रकार अजय कुमार सिंह, अरुण विक्रांत के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अंत मे अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने गजल के माध्यम से हिंदी दिवस पर सराहनीय प्रकाश डाला जिसे सुनकर सभी लोग झूमने पर मजबूर हो गये। कार्यक्रम की समाप्ति अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने धन्यवाद देते हुए किया। सभी वक्ताओं ने अपना-अपना विचार रखा। इस कार्यक्रम में चितरंजन पांडेय, प्रभा तिवारी, ओमदेव सिंह, राणा संजय कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह,पत्रकार सुजीत कुमार, सोनू भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *