अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस चित्रकला, गायन एवं अन्य विधाओं से चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय दिव्यांगजन विजेताओं को जिला स्तर पर किया जाएगा पुरस्कृत
बक्सर : निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2023 का आयोजन दिनांक 3 दिसंबर 2023 को किया जाना है जिसमें जिला स्तर पर विभिन्न खेलों चित्रकला, गायन एवं अन्य विधाओं से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिव्यांगजन विजेताओं को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला स्तर पर दिव्यांगजनों के चयन हेतु दिनांक 2 दिसंबर 2023 को एमपी हाई स्कूल बक्सर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक खेल का आयोजन किया जाएगा तथा उसी दिन अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक बुनियाद केंद्र बक्सर में दिव्यांगजनों के बीच पेंटिंग, निबंध गायन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका निबंधन आयोजन स्थल पर आयोजन से 2 घंटे पूर्व तक निशुल्क किया जाएगा। दिव्यांगजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनावे।