कस्तूरबा गांधी विद्यालय कोरान सराय में विश्व माहवारी स्वछता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

डुमरांव. विश्व माहवारी दिवस पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय कोरान सराय में पिरामल टीम के द्वारा विश्व माहवारी दिवस मनाया गया. जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग का संपूर्ण सहयोग रहा. कार्यक्रम की शुरुआत सभी के परिचय से हुई. उसके बाद पिरामल टीम के द्वारा माहवारी दिवस को मनाने का उद्देश्य बताया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में पिरामल टीम के द्वारा चेतना गीत कराया गया. जिससे सभी लोग कार्यक्रम में सक्रिय रहें. उसके बाद सीएचओ पूर्णिमा सिंह के द्वारा माहवारी स्वच्छता के बारे में बताया गया. माहवारी से संबंधित सभी जानकारी दी गई.
पिरामल टीम के द्वारा महावारी से सम्बन्धित वीडियो को दिखाया गया. जिससे महावारी के बारे में अच्छी समझ बन सके. उसके बाद फाइनल राउंड में क्विज कंपटीशन किया गया. क्विज कंपटीशन में 10 प्रश्न माहवारी से संबंधित रखे गए. प्रोग्राम के बीच-बीच में बाल गीत कराए गए. जिससे बच्चों को माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम बोरिंग न लगे, जिससे सभी बच्चे संपूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय रहें.
प्रोग्राम के अंत में विश्व माहवारी दिवस की जागरूकता को लेकर एक रैली निकाली गई. विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बीसीएम प्रवीण, बीएचएम मो. अफरोज एवं पिरामल टीम के प्रोग्राम लीड राहुल,
डीपीएचओ सिद्धार्थ गौतम और गांधी फेलो मो. रिजवान एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन सुमती शास्त्री, मध्य विद्यालय एचएम छोटे लाल गोंड, शिक्षिका गीता, सविता, कुसुम, शबनम, पूनम, शांति, सेविका, आशा एवं लगभग 75 किशोरियां उपस्थिति रही.

