पूर्णिया। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया जिले में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए मतदान में लोगों की भागीदारी रिकॉर्ड स्तर पर देखने को मिली। जिले के कस्बा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बेला रिकाबगंज स्थित बूथ संख्या 30 पर 85.4 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान प्रतिशतों में से एक रहा।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। खास बात यह रही कि महिलाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कई महिलाएं छोटे बच्चों को साथ लेकर मतदान केंद्र पहुंचीं। युवाओं ने भी पहली बार मतदान करने का अनुभव साझा करते हुए इसे गर्व का क्षण बताया।
स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे। पैरामिलिट्री बलों की तैनाती और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की सतत निगरानी के कारण पूरे दिन मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
मतदान केंद्र पर अनुशासन और उत्साह का संगम
बेला रिकाबगंज के इस बूथ पर सुबह सात बजे जैसे ही मतदान प्रारंभ हुआ, मतदाता बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और मदद के लिए स्वयंसेवक भी मौजूद थे। मतदाताओं को क्रमवार मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी लगातार सक्रिय रहे। मतदान केंद्र पर साफ-सफाई और पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी
प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी ने बताया कि “यह देखकर अच्छा लगा कि महिलाएं अब मतदान को अधिकार के साथ-साथ जिम्मेदारी के रूप में भी देख रही हैं।” वहीं, प्रथम बार मतदान करने वाले युवक अमन कुमार ने कहा, “हमारा एक वोट हमारे भविष्य की दिशा तय करता है, इसलिए मतदान करना गर्व की बात है।”
शांतिपूर्ण चुनाव की सराहना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत को ऐतिहासिक बताते हुए दाताओं और कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की जागरूकता और प्रशासनिक सतर्कता के कारण पूरा दिन बिना किसी अप्रिय घटना के बीता।
इस बूथ पर उच्च मतदान प्रतिशत से यह स्पष्ट है कि लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास और जुड़ाव लगातार मजबूत हो रहा है। ग्रामीण और शहरी मतदाताओं ने मिलकर यह संदेश दिया कि जब जनता जागरूक होती है तो लोकतंत्र और सशक्त होता है।
लोकतंत्र के पर्व में पूर्णिया की चमक
पूर्णिया जिले के अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदान का माहौल उत्सव जैसा रहा। कई जगह मतदान समाप्त होने के बाद भी लोग लाइन में खड़े रहे। यह नजारा लोकतांत्रिक भावना और जनसहभागिता का प्रतीक था।
बेला रिकाबगंज बूथ का 85.4 प्रतिशत मतदान न केवल जिले के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक आंकड़ा बन गया है — जिसने यह साबित कर दिया कि जनता जब चाहती है तो लोकतंत्र को नई ऊर्जा दे सकती है।

