डुमरांव। छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने घाटों पर की गई प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संध्या अर्घ्य एवं प्रातः अर्घ्य के दौरान घाटों पर शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल, गोताखोर दल तथा चिकित्सा टीम की उपस्थिति सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घाट पर नियंत्रण कक्ष (Control Room) सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित समन्वय स्थापित किया जा सके।
एसडीएम ने यह भी निर्देश दिया कि घाटों के आसपास प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर पंचायत डुमरांव को उन्होंने घाटों की निरंतर सफाई एवं अपशिष्ट निष्पादन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों एवं युवाओं से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करते हुए इस महापर्व को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने में सहभागी बनें।
एस.डी.एम. ने श्रद्धालुओं से सावधानीपूर्वक घाटों पर आने एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की भी अपील की।