बक्सर। जिला प्रशासन के संज्ञान में यह बात आई है कि जिले में चलाए जा रहे SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक में कलाकारों द्वारा पहने गए वस्त्रों के रंग को लेकर कुछ सोशल मीडिया मंचों एवं अन्य माध्यमों पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।
इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि —
👉 नुक्कड़ नाटक पूरी तरह मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित एक गैर-राजनैतिक एवं तटस्थ कार्यक्रम है।
👉 इसमें भाग लेने वाले कलाकार स्थानीय नाट्य दल के सदस्य हैं, जो अपने पारंपरिक वस्त्र एवं सांस्कृतिक परिधान में प्रस्तुति देते हैं।
👉 उनके वस्त्रों का रंग या शैली का किसी भी राजनैतिक दल या प्रतीक से कोई संबंध नहीं है।
जिला प्रशासन यह पुनः स्पष्ट करता है कि SVEEP अभियान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्णतः निष्पक्ष, गैर-दलीय और जन-जागरूकता केंद्रित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य केवल अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है।
सभी नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।