डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के छात्रों से प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर भाकपा माले के स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह ने कालेज का निरीक्षण किया. कालेज के छात्रों से मिलकर उनकी शिकायतों व समस्याओं के अवगत हुए. विधायक ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कालेज के प्राचार्य तथा उच्च अधिकारियों से बात कर हल निकालने का आश्वासन दिया.
विधायक ने छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद उनसे कहां कि हमारे लिए गर्व की बात है कि राज्य में पांच कृषि कालेज में से एक हमारे क्षेत्र में है. यहां के कृषि वैज्ञानिकों ने कई उपलब्धियों को हसिल किया है. हम आप लोगों से भी आग्रह करेेंगे की आप लोग अपनी पढ़ाई को पुरी करें और एक बेहतर कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी बनकर कृषि के क्षेत्र में उत्तम कार्य करें, जिससे किसानों को कम लगत में अधिक पैदावार मिलंे व उनकी आय बढ़े.
हमारे यहां कृषि क्षेत्र में कई तरह के विकल्प हैं और इसका भविष्य भी बहुत बेहतर है. आने वाले दिनों में कृषि क्षेत्र में अभी और कई उत्तम कार्य होने हैं. इस वैज्ञानिक युग में हम लोग किसानों के साथ-साथ खेती और पर्यवरण से संबंधित सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ऐसे बिज का उत्पादन करने की आवश्यकता है, जिससे प्रकृति व पर्यावरण को भी कोई क्षति ना हो और पैदावर भी ज्यादा से ज्यादा हो जिससे किसानों को लाभ मिले.