बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी–cum–जिला दंडाधिकारी बक्सर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद में मतदाता जागरूकता से जुड़ी अनेक रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
प्रभात फेरी – कस्तूरबा उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुल्लाहपुर
कस्तूरबा उच्च माध्यमिक विद्यालय, डुल्लाहपुर की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर पूरे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया गया।
छात्राओं ने नारों के माध्यम से लोगों से अपील की कि — पहिले मतदान, बाद में जलपान!” इस पहल का उद्देश्य गाँव-गाँव तक मतदान के महत्व का संदेश पहुँचाना और सभी पात्र मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना रहा।
चित्रकला प्रतियोगिता – उच्च विद्यालय, राजपुर
इसके साथ ही उच्च विद्यालय, राजपुर में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और रंगों के माध्यम से लोकतंत्र की सुंदर तस्वीरें उकेरीं और यह संदेश दिया कि —“हर वोट के कीमत बा, हर मतदाता के जिम्मेदारी बा!” यह प्रतियोगिता न सिर्फ प्रतिभा प्रदर्शन का माध्यम बनी, बल्कि लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह मनाने का प्रयास भी रही।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों एवं युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-cum-जिला दंडाधिकारी बक्सर ने बताया कि जनपद में स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार मतदाता जागरूकता की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं ताकि हर मतदाता तक यह संदेश पहुँचे कि — मेरा वोट, मेरा गर्व – लोकतंत्र मेरा पर्व।”








