दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बक्सर। अनुसूचित जाति उपयोजना अन्तर्गत आईसीएआर-आरसीईआर पटना के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर मे आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण “आजीविका बढाने के लिए उन्नत प्रोद्योगिकी और कृषि तकनीकियां” के द्वितीय एवं अंतिम दिवस आज किसानों को गेहूं – चना, मसूर फसलों के साथ साथ सब्जी उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई।
विशेषज्ञ श्री हरि गोबिन्द ने सब्जियों की उन्नत प्रजातियों का चयन, बीज मात्रा, बुआई समय, दूरी, संतुलित खाद उवर्रकों का उपयोग, उचित सिंचाई एवं उत्पादन व उपज की विस्तृत जानकारी प्रतिभागी किसानों को दी। वैज्ञानिक डाॅ प्रेम कुमार सुन्दरम् ने उन्नत कृषि यंत्रों की उपयोगिता एवं प्रयोग के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
विशेषज्ञ श्री रामकेवल ने गरमा फसलों एवं सब्जियों मे कीट व व्याधि की पहचान तथा नियंत्रण की जानकारी दी। वैज्ञानिक डाॅ0 पवन जीत ने टपक एवं बौछारी सिंचाई की उपयोगिता एवं प्रयोग की तकनीकी जानकारी से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री आरिफ परवेज द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों व कृषि संयत्रों की जानकारी किसानो को दी गई।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पटना जिले के सेल्हौरी बेल्होरी ग्राम के सुश्री अनीता, शिवानी, लीला देवी, संजु देवी, श्री सुरज विश्वकर्मा, दिवाकर, मनोज, गाँधी मांझी, तारा पासवार, आदि समेत कुल 26 महिला एवं 14 पुरूष किसानों से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग लिया तथा मनोज सिन्हा, राकेश मणि, रवि चटर्जी, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, आदि ने सहयोग किया।

